Haryana News: दो बसों में लगी भीषण आग, अंदर सो रहे थे ड्राइवर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

गनीमत यह रही कि आग लगने से पहले ही बस कंडक्टर और ड्राइवर बस से बाहर निकल गए।

Massive fire broke out in two buses news in hindi
Massive fire broke out in two buses news in hindi

Haryana News In Hindi: हरियाणा के फ़रीदाबाद जिले के सेक्टर-2 में बीती रात शॉर्ट सर्किट के कारण दो बसों में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसने पहले एक बस को अपनी चपेट में लिया और फिर दूसरी बस को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, घटना के वक्त बस ड्राइवर और कंडक्टर बस के अंदर सो रहे थे। गनीमत यह रही कि आग लगने से पहले ही बस कंडक्टर और ड्राइवर बस से बाहर निकल गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से बस में अचानक आग लग गई, जिसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड टीम को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, लेकिन इससे पहले बसें पूरी तरह जलकर राख हो गईं।

(For more news apart from Massive fire broke out in two buses News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)