Sonipat News: सोनीपत में सनसनीखेज वारदात; रात में रिजॉर्ट आए युवक-युवती सुबह मिले मृत, लड़की विदेशी तो लड़का...
युवती की पहचान अब्दुलविया मखविल्या (32) के रुप में हुई है जो कि एक विदेशी लड़की है और उज्बेकिस्तान की रहने वाली है.
Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत से एक सनसनखेज मामला सामने आया है. यहां सोमवार सुबह एक रिजॉर्ट में एक लड़के और लड़की की लाश मिली है। दोनों की लाश अजीबो-गरीब अवस्था में मिली है. युवती का शव अर्धनग्न हालत में मिला, जबकि युवक पूरी तरह नग्न हालत में कमरे में पड़ा मिला। पुलिस ने उनके शवों को कब्जे में ले लिया है. दोनों की मौत का कारण अभी तक सामने नहीं आया है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान हिमांशु (26) निवासी अशोक विहार (दिल्ली) के रुप में हुई है, वहीं युवती की पहचान अब्दुलविया मखविल्या (32) के रुप में हुई है जो कि एक विदेशी लड़की है और उज्बेकिस्तान की रहने वाली है.
हिमांशु अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। दो दिन पहले बहन की सगाई हुई है और बुधवार को बहन की शादी होने वाली है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
रिजॉर्ट में रात करीब 9.30 बजे बुक कराया था कमरा
जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब 9.30 बजे युवक और युवती ने सोनीपत के कामी रोड स्थित 'मेरा गांव मेरा देश' रिसॉर्ट में कमरा बुक कराया था. इसके बाद सुबह 4 बजे कमरा नंबर 14 में दोनों मृत पाए गए. इससे रिसॉर्ट में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कमरे में युवक पूरी तरह नग्न अवस्था में फर्श पर पड़ा हुआ था, जबकि युवती का अर्धनग्न शव बिस्तर पर पड़ा था। दोनों के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले। फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों की मौत रूम हीटर के कारण दम घुटने से हुई है. पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही दोनों की मौत का कारण सामने आएगा।
(For more news apart from Young men and women who came to the resort at night were found dead in the morning, Sonipat, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)