Panchkula Accident: पंचकुला में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 की मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दो शव कार के अंदर बुरी तरह फंस गए।

Panchkula Accident 4 die News In Hindi

Panchkula Accident 4 die News In Hindi: पिंजौर टिपरा बाईपास पर सुबह तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय घटी जब एक तेज गति से आती कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दो शव कार के अंदर बुरी तरह फंस गए।

हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान अध्ययन बंसल, अदीप, चिराग मलिक और वैभव यादव के रूप में हुई है। सभी युवक कार से हिमाचल से आ रहे थे, तभी अचानक यह हादसा हो गया।

( For More News Apart From Panchkula  Accident 4 die News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)