Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में 99 मतदान केंद्रों की कमान संभालेंगी महिलाएं , 96 पर युवा कर्मचारियों को जिम्मेदारी
21 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग कर्मचारी इयूटी पर रहेंगे।
Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में 99 मंडदान केंद्र ऐसे हैं जो पूरी तरह महिला कर्मचारियों द्वारा संचलित किए जाएंगे। इसके अलावा 96 मतदान केंद्रों पर युवा कर्मचारियों को जिम्मेदली दी गई है. जबकि 21 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग कर्मचारी इयूटी पर रहेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव तथा करनाल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 45 हजार 576 ईवीएम (बैलेट यूनिट) का उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही 24 हजार 39 कंट्रोल यूनिट तथा 26 हजार 40 वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जाएगा। वीवीपैट में मतदात अपने द्वारा दिए गए बोट को देख सकता है।
Hari Mirch Halwa Video: लो जी...अब आ गया हरी मिर्च का हलवा, लोग बोले- 'हे भगवान, ये दिन भी देखने थे...' |
उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 20 हजार 31 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 19 हजार 812 स्थायी और 219 अस्थायी मतदान केंद्र शामिल हैं. शहरी इलाकों में 5470 और ग्रामीण इलाकों में 14,342 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 176 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
राज्य में 44 स्थानों पर कुल 91 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। राज्य में कुल दो करोड़ 76 हजार 768 पंजीकृत मतदाता हैं. राज्य में कुल 2 लाख 63 हजार 887 मतदाता 85 वर्ष से अधिक उम्र के हैं.
Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी की आज पटियाला में रैली, सीएम मान जालंधर में करेंगे रोड शो
राज्य की कुल 10 लोकसभा संसदीय सीटों और करनाल विधानसभा सीट पर 25 मई को चुनाव होने हैं. आयोग ने चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है. रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल आज सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर के पक्ष में कालांवाली में रोड शो करेंगे. प्रियंका गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा के पक्ष में प्रचार भी किया.
(For more news apart from Lok Sabha Elections 2024 Women will take command of 99 polling stations in Haryana News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)