नूंह प्रशासन ने विहिप को 28 अगस्त को जलाभिषेक यात्रा निकालने की नहीं दी अनुमति
नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने इस बात की पुष्टि की कि यात्रा निकालने की अनुमति संबंधी आवेदन खारिज कर दिया गया है।
गुरुग्राम (हरियाणा): हरियाणा के नूंह में प्रशासन ने 28 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद (VHP) को बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। नूंह जिला प्रशासन ने इस यात्रा के लिए आयोजकों द्वारा दिये गये अनुमति संबंधी आवेदन को मंगलवार शाम को खारिज कर दिया। जुलाई में नूंह में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। एक सप्ताह पहले ही 13 अगस्त को पलवल के पोंडरी गांव में हिंदू संगठनों की महापंचायत में नूंह के नल्हार मंदिर से विहिप की यात्रा बहाल करने का निर्णय लिया गया था।
नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने इस बात की पुष्टि की कि यात्रा निकालने की अनुमति संबंधी आवेदन खारिज कर दिया गया है। इस संबंध में संपर्क किए जाने पर स्थानीय विहिप नेता देवेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें अनुमति न दिए जाने की जानकारी नहीं है और कहा कि यात्रा के लिए ‘किसी अनुमति की जरूरत नहीं है।’’
बता दें कि 13 अगस्त को पलवल के पोंडरी गांव में हिंदू संगठनों ने बड़ी महापंचायत की थी। इसमें नूंह के नल्हार मंदिर से विहिप की यात्रा बहाल करने का निर्णय लिया गया था। तय किया गया था कि यह 28 अगस्त से दोबारा शुरू की जाए। इस संबंध में जिला प्रशासन से अनुमति देने के लिए आवेदन किया गया, जिसे कानून-व्यवस्था बिगड़ने का अंदेशा जताकर खारिज कर दिया गया है।
नूंह में 31 जुलाई को विहिप की यात्रा पर भीड़ ने हमला कर दिया था और इस हिंसा में दो होमगार्ड जवान समेत छह लोगों की जान चली गयी थी।