हरियाणा के DSP की जिम में हार्ट अटैक से मौत, एक्सरसाइज करते समय सीने में दर्द
हादसे के बाद उनके परिवार और दोस्तों में शोक की लहर है।
करनाल: हरियाणा में करनाल के जिम में एक्सरसाइज करते DSP जोगिंद्र देशवाल को हार्ट अटैक आ गया।जिससे उनकी मौत हो गई. वह सुबह घर के पास ही स्थित जिम में व्यायाम करने गए थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्हें तुरंत अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। DSP जोगिंद्र देशवाल की उम्र 52 साल थी और पानीपत में तैनात थे. DSP करनाल शहर की न्यायपुरी में रहते थे।
वह करनाल जेल में भी डीएसपी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनका परिवार करनाल की न्यायपुरी में रहता है। इस हादसे के बाद उनके परिवार और दोस्तों में शोक की लहर है। उनके दोस्तों का कहना है कि वो हमेशा उनके सुख-दुख में काम आते थे। उनके दो बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है। डीएसपी की मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।