Panchkula Firing: पंचकूला में जन्मदिन पार्टी में आए तीन दोस्तों की गोली मारकर हत्या
फायरिंग रात लगभग 3 बजे घटना हुई। मृतक दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
Panchkula Firing 3 friends who came birthday party shot dead News In Hindi: हरियाणा के पंचकूला में रविवार रात ताबड़तोड़ गोलियां चली. इसमें एक युवती और दो लड़कों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। तीनों पंचकूला के मोरनी रोड स्थित बुर्जकोटिया रोड पर "सल्तनत रेस्टोरेंट" में जन्मदिन की पार्टी करने आए थे। वे पार्किंग में थे कि इसी दौरान कार में आए युवकों ने उन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग रात लगभग 3 बजे घटना हुई। मृतक दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय युवती के साथ दो युवक सल्तनत रेस्टोरेंट में जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए रुके थे। जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते तीनों की हत्या की गई है। मृतकों की आयु 20 से 25 वर्ष है . एक इटियोस कार में तीन युवक आए और ताबड़तोड़ गोलियां चला दी . हत्या करने के बाद वे फरार हो गए। दिल्ली के विक्की और विपन और हिसार कैंट की दीया की मौके पर ही मौत हो गई।
(For more news apart from Panchkula Firing 3 friends who came birthday party shot dead News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)