Haryana houses news: 20 साल से घरों में रह रहे लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, CM ने किया बड़ा ऐलान
तिगांव को भी उपमंडल का दर्जा दिया जाएगा- सीएम
Haryana houses news: हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश के लोगों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ा ऐलान किया हैं। बता दें कि बजट सत्र के दौरान सदन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घर के मालिकाना हक को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। जो की हरियाणा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर, बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सत्र के दौरान कहा कि 20 साल से मकानों में रह रहे लोगों को जल्द ही मालिकाना हक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार जल्द एक नीति पेश करेगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा, ''शहरी क्षेत्रों में 20 साल से मकान में रह रहे लोगों को मालिकाना हक देने के लिए एक हफ्ते में नीति लाई जाएगी। वहीं तिगांव को भी उपमंडल का दर्जा दिया जाएगा।”
बता दें की मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से मनोहर सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार की मंशा पर सवाल नहीं उठाया जा सकता।
सीएम मनोहर लाल ने कहा, ''2021 में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के दौरान हमने भविष्यवाणी की थी कि कांग्रेस फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. जनता का कल्याण करते समय यदि कोई गलती हुई तो हमने उसे सुधारने का काम किया और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी की। लेकिन हमारी मंशा पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। देश की आजादी के बाद पहला घोटाला कांग्रेस द्वारा किया गया जो की जीप घोटाला था। वे 2जी स्पेक्ट्रम और कोयला घोटाले में भी शामिल थे। एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड और औद्योगिक प्लॉट घोटाले से हर कोई परिचित है। सरकार कोर्ट के निर्देश के मुताबिक काम करेगी।''
खैर प्रदेश में इस नीति के आने से कई लोगों को इससे लाभ होगा, जहां लोगों को इससे अपना मालिकाना हक मिल जाएगा। वहीं जिन लोगों ने किसी के घर पर कब्जा किया हुआ है, उससे भी लोगों को राहत मिलेगी। ऐसे में देखने होगा की इस नीति के आने से लोगों को कितना फायदा होता है।
(For more news apart from Haryana houses news: People living in houses for 20 years will get ownership rights, CM made a big announcement News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)