लखानी अरमान ग्रुप के डायरेक्टर गुंजन लखानी का हुआ निधन, कुछ दिन पहले आई थी बीमार होने की खबर
उनके असामयिक निधन से उद्योग जगत में शोक की लहर है.
गुरुग्राम: देश की प्रमुख जूता कंपनी लखानी अरमान समूह के निदेशक गुंजन लखानी का बुधवार को यहां मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि लखानी अरमान समूह के प्रमुख केसी लखानी के पुत्र गुंजन लखानी कुछ समय से बीमार थे और उनका यहां मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। वह 50 साल के थे।
बता दें कि लगभग 6 दिन पहले मशहूर उद्योगपति गुंजन लखानी के बीमार होने की खबर आई थी और जानकारी मिली थी कि वो गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. उनके असामयिक निधन से उद्योग जगत में शोक की लहर है.
देश की शहूर जूता कंपनी है लखानी फुटवियर
लखानी फुटवियर देश की काफी मशहूर जूता कंपनी है और इसके फुटवियर का क्रेज काफी माना जाता था. लखानी फुटवियर कंपनी को साल 1982 में शुरू किया गया था और इसकी शुरुआत एक गैर सरकारी कंपनी के रूप में हुई थी.
लखानी फुटवियर के प्लांट हरियाणा के फरीदाबाद, मध्य प्रदेश के धार, उत्तरांचल के हरिद्वार में स्थित हैं. ये कंपनी स्पोर्ट्स शूज, लैदर शूज, कैनवस शूज और ईवीए स्लिपर्स बनाने के लिए मुख्य रूप से जानी जाती है.