हरियाणा: विधायक मामन के घर पहुंच कर महिला ने किया दूसरी पत्नी होने का दावा, पुलिस ने हिरासत में लिया

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

पुलिस ने बताया कि हिसार की रहने वाली महिला को हिरासत में ले लिया गया है और उसे एक आश्रय गृह भेज दिया गया है।

MLA Maman khan(file photo)

- फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान का है यह मामला
- हिसार की महिला ने कांग्रेस विधायक को बताया था अपना पति
- विधायक की पत्नी ने राजनैतिक साजिश बताते हुए दी थाने में की थी शिकायत

गुरुग्राम: पुलिस ने हरियाणा के कांग्रेस विधायक मामन खान की पत्नी होने का दावा करने वाली 30 वर्षीय एक महिला को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि  हिसार की रहने वाली  महिला ने उनकी दूसरी पत्नी होने का दावा किया था. 

फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान की पत्नी द्वारा दर्ज करायी शिकायत के अनुसार,कांग्रेस विधायक को मंगलवार को एक फोन आया जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने ऑटोरिक्शा चालक होने का दावा करते हुए उन्हें बताया कि वह उनकी ‘‘पत्नी’’ को लेकर आया है। शिकायत में कहा गया है, इसके तुरंत बाद घर के सामने एक ऑटोरिक्शा रुका और एक महिला उसमें से उतरी और उनके घर के दरवाजे की घंटी बजाने लगी। बाद में सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों ने उसे वहां से हटाया।

विधायक की पत्नी ने शिकायत में कहा, ‘‘इसके तुरंत बाद मेरे पति के मोबाइल पर लगातार 20 बार फोन किया गया और यह उन्हें किसी झूठे मामले में फंसाने की कोशिश है। 2018-19 में उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने उन्हें एक महिला का इस्तेमाल कर वसूली के एक मामले में फंसाने की कोशिश की थी।’’

पुलिस ने बताया कि हिसार की रहने वाली महिला को हिरासत में ले लिया गया है और उसे एक आश्रय गृह भेज दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि महिला मानसिक रूप से परेशान है।