Vinesh Phogat News: चुनावी चर्चाओं के बीच हुड्डा परिवार से मिलीं विनेश फोगाट
बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी से भी विनेश मुलाकात कर सकती हैं।
Vinesh Phogat News: पेरिस ओलंपिक में पदक से चुकीं महिला कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने चुनावी चर्चाओं के बीच शुक्रवार शाम पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के परिवार से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा व परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी से भी विनेश मुलाकात कर सकती हैं। पेरिस ओलंपिक में उम्दा प्रदर्शन के बाद प्रियंका ने सोशल मीडिया पर बधाई देकर विनेश से मिलने की इच्छा जताई थी। यह मुलाकात इसी संदर्भ में देखी जा रही है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से विनेश के कांग्रेस में शामिल होने और चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं। फिलहाल इस बारे में विनेश या उनके परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए विनेश के कांग्रेस में शामिल होने को बात को काल्पनिक बताया। उन्होंने कहा एथलीट सिर्फ पार्टी के नहीं होते बल्कि पूरे देश के होते हैं। यदि कोई पार्टी में शामिल होता है तो इसका पता चल ही जाता है। जो भी पार्टी में आता है, उनका हम मस्थागत करते हैं। उन्होंने कहा- विनेश के साथ अन्याय हुआ है। उन्हें राज्यसभा में मनोनीत किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सरकार को उन्हें वहीं सम्मान दिया जाना चाहिए था, जो ओलंपिक में गोल्ड विजेता को मिलता है.
(For more news apart from Vinesh Phogat met Hooda family amid election discussions News in HindI, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)