Haryana Elections 2024 News: अंबाला लोकसभा क्षेत्र में मतदान जारी, जानिए अब तक कहा हुई कितनी वोटिंग

राष्ट्रीय, हरियाणा

वहीं अंबाला लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11:00 बजे तक हुई वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो इस दौरान जगाधरी में 23% वोटिंग हुई,

Voting continues in Ambala Lok Sabha constituency news in hindi

Haryana Elections 2024 News In Hindi: हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों और करनाल विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह मतदान शुरू हो चुका है। गौर हो कि प्रदेश में गर्मी को बावजूद भी लोगों में वोट को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं आज सुबह सुबह कई जगहों पर वोट जारी है।

वहीं अंबाला लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11:00 बजे तक हुई वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो इस दौरान जगाधरी में 23% वोटिंग हुई, वहीं मुलाना में 20.7% वोटिंग हुई। जगाधरी में 23% वोटिंग इस लोकसभा क्षेत्र में अब तक सबसे ज्यादा रही है। वहीं देखना होगा की प्रदेश में किस जगह सबसे ज्यादा वोटिंग होती है।

अंबाला लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11:00 बजे तक हुई वोटिंग प्रतिशत इस प्रकार है।

अंबाला सिटी : 19.6%

अंबाला कैंट : 15.7%

नारायणगढ़ : 15.4%

मुलाना : 20.7%

जगाधरी : 23%

कालका : 12.8%

पंचकूला : 14.3%

साडोरा : 16.3%

यमुनानगर : 12.7%

 (For more news apart from Voting continues in Ambala Lok Sabha constituency news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)