कुरुक्षेत्र पहुंचे PM मोदी, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर जारी किया विशेष सिक्का और स्मारक डाक टिकट
प्रधानमंत्री मोदी ने कुरुक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य शंख ‘पंचजन्य’ के सम्मान में नवनिर्मित स्मारक का भव्य लोकार्पण किया।
PM Modi Kurukshetra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हरियाणा की पवित्र भूमि कुरुक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य शंख ‘पंचजन्य’ के सम्मान में निर्मित नवनिर्मित स्मारक का भव्य लोकार्पण किया। यह स्मारक महाभारत काल की ऐतिहासिक विरासत और आध्यात्मिक महत्व को समर्पित है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नौवें सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर एक विशेष सिक्का और स्मारक डाक टिकट भी जारी किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौवें सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने समागम में माथा टेका और शहीदी दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। प्रधानमंत्री ने गुरु तेग बहादुर जी के अद्वितीय बलिदान और मानवता की रक्षा के लिए किए गए सर्वोच्च त्याग को नमन करते हुए देशवासियों को उनकी शिक्षाओं का पालन करने का संदेश दिया।
पीएम मोदी ने शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन भारत की विरासत का अद्भुत संगम बनकर आया है. आज सुबह मैं रामायण की नगरी अयोध्या में था और अब मैं यहां गीता की नगरी कुरुक्षेत्र में हूं. यहां हम सभी श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर उन्हें नमन कर रहे हैं. इस आयोजन में हमारे बीच जो संत मौजूद हैं, जो सम्मानित संगत उपस्थित है, मैं आप सभी को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं.
उन्होंने कहा कि अब आज जब अयोध्या में धर्म ध्वजा की स्थापना हुई है, तो फिर मुझे सिख संगत से आशीर्वाद लेने का मौका मिला है। अभी कुछ देर पहले कुरुक्षेत्र की भूमि पर पांचजन्य स्मारक का लोकार्पण भी हुआ है। कुरुक्षेत्र की इसी धरती पर खड़े होकर भगवान श्रीकृष्ण ने सत्य और न्याय की रक्षा को सबसे बड़ा धर्म बताया था।
पीएम मोदी ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत सरकार को श्री गुरु तेग बहादुर जी के चरणों में एक स्मृति डाक टिकट और विशेष सिक्का समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कामना व्यक्त की कि हमारी सरकार गुरु परंपरा की इसी तरह निरंतर सेवा करती रहे। पीएम ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी जैसे व्यक्तित्व इतिहास में विरले ही होते हैं। उनका जीवन, त्याग और चरित्र एक बड़ी प्रेरणा है। मुगल आक्रांताओं के उस समय में गुरु साहिब ने वीरता का आदर्श स्थापित किया। उस दौर में कश्मीरी हिंदुओं पर जबरन धर्मांतरण का प्रयास हो रहा था। इस संकट के समय पीड़ितों के एक दल ने गुरु साहिब से सहायता मांगी, तब श्री गुरु साहिब ने उत्तर दिया कि आप सभी औरंगजेब से स्पष्ट कह दें कि यदि श्री गुरु तेग बहादुर इस्लाम स्वीकार कर लें, तो हम सब भी इस्लाम अपना लेंगे।
हमारी सरकार ने गुरुओं के हर तीर्थ को आधुनिक भारत के स्वरूप से जोड़ने का प्रयास किया है. करतारपुर कॉरिडोर का काम पूरा कराना हो, हेमकुंड साहिब में रोप वे प्रोजेक्ट का निर्माण करना हो, आनंदपुर साहिब में विरासत-ए-खालसा संग्रहालय का विस्तार हो, हमने गुरुजनों की गौरवशाली परंपरा को अपना आदर्श मानकर, इन सारे कामों को पूरी श्रद्धा से पूरा करने का प्रयास किया है.
उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि कैसे मुगलों ने वीर साहिबजादों के साथ भी क्रूरता की सारी सीमाएं पार कर दी थीं. वीर साहिबजादों ने दीवार में चुना जाना स्वीकार किया... लेकिन अपने कर्तव्य और धर्म का मार्ग नहीं छोड़ा. इन्हीं आदर्शों के सम्मान के लिए, अब हम हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में हाल ही में संपन्न “ऑपरेशन सिंदूर” का भी उल्लेख किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत शांति का पुजारी है, हम किसी से बैर नहीं रखते, लेकिन यदि कोई हमारी तरफ बुरी नजर डाले, हमारी संप्रभुता को चुनौती दे या हमारे लोगों पर हमला करे, तो हम मुंहतोड़ जवाब देना भली-भांति जानते हैं। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना ने जिस साहस, सटीकता और संयम के साथ यह कार्रवाई की, उसकी देश-विदेश में सराहना हो रही है। यह ऑपरेशन हमारी सेनाओं की क्षमता और सरकार के दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का जीता-जागता प्रमाण है।
युवाओं में बढ़ती नशे की लत को लेकर पीएम ने जताई चिंता
प्रधानमंत्री ने युवाओं के बीच बढ़ती नशे की लत को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा नशा केवल व्यक्ति को नहीं, पूरे परिवार और समाज को खोखला कर रहा है। इस समस्या का समाधान समाज के सामूहिक संकल्प से ही संभव है।पूरे समाज को मिलकर नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़नी पड़ेगी। तभी हम इस अभिशाप से मुक्ति पा सकेंगे। इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने श्री गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षा का स्मरण कराया। उन्होंने कहा गुरु साहिब ने अन्याय, अत्याचार और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा दी थी। उन्होने कहा गुरुओं की शिक्षा हमारे समाज की चेतना में आज भी जीवंत है।
(For more news apart from PM Modi at Guru Tegh Bahadur’s 350th Shaheedi Diwas in Kurukshetra news in hndi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)