PM Modi Haryana Visit: कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे PM मोदी,श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस समारोह में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे और गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
PM Modi Haryana Visit: हरियाणा सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस के अवसर पर ज्योतिसर (कुरुक्षेत्र) में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे और गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। (PM Modi will participate in programme commemorating 350th Shaheedi Diwas of Guru Tegh Bahadur in Kurukshetra news in hindi)
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित अन्य मंत्री और गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ज्योतिसर स्थित महाभारत अनुभव केंद्र का उद्घाटन करेंगे और अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान पवित्र ब्रह्मसरोवर पर महाआरती में भी भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी तरह दुरुस्त होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रबंधन, रूट प्लान, बैठने की व्यवस्था और तकनीकी तैयारियों में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय से काम करें ताकि समागम में आने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो।
नायब सिंह सैनी ने ब्रह्मसरोवर स्थित पुरुषोत्तम बाग पहुंचकर भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और चल रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था सहित कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आरती स्थल समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जाकर तैयारियों का बारीकी से आकलन किया।
कुरुक्षेत्र की पावन धरती पर भव्य रूप से आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पवित्र ब्रह्मसरोवर पर होने वाली महाआरती में भी भाग लेंगे। गीता महोत्सव, जो भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेश ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ के ज्ञान का वैश्विक उत्सव है, प्रत्येक वर्ष लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करता है। इस महोत्सव में देश-विदेश से आए विद्वान, कलाकार और संस्कृत तथा अध्यात्म के साधक एकत्र होकर गीता के ज्ञान और कर्म के संदेश को साझा करते हैं। पवित्र ब्रह्मसरोवर के तट पर दीपों की रौशनी, वेद मंत्रों की गूंज और श्रद्धालुओं की आस्था के बीच आयोजित महाआरती भारत की आध्यात्मिक विरासत और कुरुक्षेत्र की वैश्विक पहचान को और अधिक गौरवान्वित करेगी।
(For more news apart from PM Modi will participate in programme commemorating 350th Shaheedi Diwas of Guru Tegh Bahadur in Kurukshetra news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)