Gurugram News: गुरुग्राम में बड़ा हादसा, जगन्नाथ मंदिर के पास दीवार गिरने से कई मजदूर दबे
बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त वहां कई मजदूर काम कर रहे थे. ऐसे में 5 मजदूर दीवार के मलबे के नीचे दब गए.
Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा हादसा हो गया है. निर्माण कार्य चल रहा था तभी दीवार ढह गई और मजदूर मलबे में दब गए। जहां निर्माण कार्य चल रहा था, वहां अचानक शोर मच गया। जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 15 स्थित जगन्नाथ मंदिर के पास निर्माण कार्य चल रहा था. इसी बीच अचानक मिट्टी धंसने लगी और पास की दीवार ताश के पत्तों की तरह गिर गयी.
बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त वहां कई मजदूर काम कर रहे थे. ऐसे में 5 मजदूर दीवार के मलबे के नीचे दब गए. पूरे मामले की जानकारी पुलिस कर्मियों को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। इस बीच राहत और बचाव कार्य जारी था.
ये भी पढ़ें : Ranbir-Alia Shows Daughter Raha Kapoor Face: रणबीर-आलिया ने पहली बार दिखाया बेटी राहा का चेहरा, फैंस बोले ये तो...
राहत एवं बचाव दल ने काफी कोशिशों के बाद दीवार के मलबे के नीचे से चार मजदूरों को बाहर निकाला. वहीं, एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मजदूर को दीवार के मलबे से बाहर निकाला गया और पास के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
(For more news apart from Gurugram News, stay tuned to Rozana Spokesman)