Haryana Earthquake News: हरियाणा में भूकंप, 3 जिलों में महसूस किए गए झटके, सोनीपत रहा सेंटर
इस दौरान तेज झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए।
Haryana Earthquake, tremors felt in 3 districts breaking news in hindi
Haryana Earthquake News In Hindi: हरियाणा में दोपहर को 12.28 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। सामने आई जानकारी के मुताबिक रोहतक, सोनीपत और पानीपत में इस दौरान तेज झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। इसका सेंटर सोनीपत रहा।
बता दें कि करीब एक महीने पहले सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर रोहतक और उसके आसपास के जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3 रही थी। भूकंप का केंद्र रोहतक में 7 किमी अंदर था।
(For more news apart from Haryana Earthquake, tremors felt in 3 districts breaking News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)