Haryana News: इनेलो की हरियाणा इकाई अध्यक्ष नफे सिंह राठी की झज्जर में गोली मारकर हत्या

राष्ट्रीय, हरियाणा

इनेलो नेता अभय चौटाला ने बताया कि राठी की झज्जर जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

नफे सिंह राठी (फाइल फोटो)  INLD's Haryana unit president Nafe Singh Rathi shot dead in Jhajjar News In Hindi

 INLD's Haryana unit president Nafe Singh Rathi shot dead in Jhajjar News In Hindi: हरियाणा के झज्जर जिले में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की अज्ञात हमलावरों ने रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी। दी। पूर्व विधायक राठी एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) में जा रहे थे, इसी दौरान झज्जर के बहादुरगढ़ शहर में कार सवार हमलावरों ने उन पर हमला किया।

इनेलो नेता अभय चौटाला ने बताया कि राठी की झज्जर जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने सरकार पर राठी की जान को खतरा होने के बावजूद सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रहने का आरोप लगाया और राज्य के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

बता दें कि प्रदेश की राजनीति में नफे सिंह राठी का राजनैतिक कद काफी ऊंचा था. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि किसान परिवार में जन्मे नफे सिंह राठी दो बार विधायक रहे. उन्होंने अपना राजनीतिक सफर ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल से शुरू किया था. हरियाणा की राजनीति को करीब से जानने के कारण वह चौटाला परिवार के काफी करीबी थे। इसका नतीजा यह हुआ कि पार्टी ने साल 2020 में उन्हें प्रदेश की कमान सौंप दी. इससे पहले वह प्रदेश अध्यक्ष के पद पर थे.


(For more news apart from  INLD's Haryana unit president Nafe Singh Rathi shot dead in Jhajjar News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)