मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाने वाली कोच पर जानलेवा हमला, एंडेवर से मारी टक्कर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

इस बीच वह बाल-बाल बच गई।

Photo

हरियाणा - हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच पर जानलेवा हमला किया गया है. यह कोच रात करीब नौ बजे अपनी स्कूटी में पेट्रोल भरवाने ने के लिए अपनी महिला मित्र के साथ पंचकूला जा रही थी. इसी दौरान सेक्टर-8 में लंबे समय से इंतजार कर रही एक ब्लैक एंडेवर ने सर्विस रोड पर टक्कर मारने की कोशिश की।

इस बीच वह बाल-बाल बच गई। हालांकि इसके बाद एंडेवर का चालक मौके से फरार हो गया। जूनियर महिला कोच ने मामले की तहरीर सेक्टर 5 थाने में दी है, जिसमें बताया गया है कि हमलावर एंडेवर पंजाब नंबर की थी।

बता दें कि  इस जानलेवा हमले से पहले जूनियर महिला कोच को उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर धमकियां मिली थीं. यह धमकी हमले से 2 घंटे पहले दी गई थी। धमकी देने वाले ने कहा था कि अब तक वह धमकी दे रहा था, अब दिखा देगा। इसके बाद यह हमला हुआ। कोच के मुताबिक उन्हें पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब उन पर हमला किया गया है.

जूनियर महिला कोच ने शिकायत में लिखा है कि उसने 29 दिसंबर 2022 को चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी थी। बता दें कि यह शिकायत हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ थी। तहरीर के आधार पर चंडीगढ़ पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ धारा 342, 354, 354ए, 354बी, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज की थी। केस के बाद से मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिसके चलते हरियाणा पुलिस ने मुझे सुरक्षा दी है.

जूनियर महिला कोच ने तहरीर में हमलावर के चरित्र का जिक्र किया है। कोच ने बताया कि एंडेवर चला रहे व्यक्ति के लंबे बाल थे और उसने अपने बाल नीचे कर लिए थे। हमले के दौरान उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद वह अपनी कार में बैठकर फरार हो गया। हालांकि इस दौरान कई लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए.

महिला कोच ने कहा कि इस हमले के बाद उन्होंने डायल 112 पर फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद कोच ने घटना की जानकारी अपनी सुरक्षा अधिकारी एसआई नेहा को दी। कोच ने समझाया कि यह मेरी सुरक्षा का उल्लंघन था और मेरे जीवन के लिए खतरा था, यही वजह है कि इस तरह की दिल दहला देने वाली घटना ने मुझे झकझोर कर रख दिया। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।