Panchkula News: पंचकूला में डेंगू से 13 वर्षीय बच्चे की मौत, अब तक 1123 मामले

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

इसी के साथ जिले में डेंगू का आंकड़ा 1123 पहुंच गया है।

13 year old child dies of dengue in Panchkula news in hindi

Panchkula News In Hindi: पंचकूला के नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में बुखार से शुक्रवार सुबह 13 साल के बच्चे की मौत हो गई। इकलौते पुत्र की मौत से घर में मातम छा गया है। मौत का कारण प्लेटलेट्स का कम होना बताया जा रहा है। बलटाना निवासी बच्चे के मामा समूम अहमद ने बताया कि 13 वर्षीय समद खान को चार दिन पहले तेज बुखार आया था।

सामने आई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की अल सुबह बच्चा अचानक उल्टी करने लगा। उसके बाद तुरंत पंचकूला सेक्टर-6 के सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। जहां बच्चे को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिछले चार दिनों में बुखार से पंचकूला जिले में चार लोगों की मौतें हो चुकी हैं। वहीं, डेंगू से जिला स्वास्थ्य विभाग ने अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है।

शुक्रवार को आए नौ नए मरीज जिले में शुक्रवार को डेंगू के नौ नए मरीज अस्पताल में भर्ती हुए है। इनमें अर्बन पंचकूला के तीन, नानकपुर के तीन, कालका से एक, पिंजौर से दो, मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसी के साथ जिले में डेंगू का आंकड़ा 1123 पहुंच गया है। यह जानकारी सिविल सर्जन डा. मुक्ता कुमार ने दी है।

(For more news apart from 13 year old child dies of dengue in Panchkula News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)