Nafe Singh Rathi Murder Case News: नफे सिंह राठी हत्याकांड में तीन और लोगों के पर मामला दर्ज, विज ने कहा, CBI करेगी जांच
यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।
Case registered against three more people in Nafe Singh Rathi murder case News In Hindi: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी और एक कार्यकर्ता की हत्या करने के मामले में तीन और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसी के साथ, राठी हत्याकांड में अबतक कुल 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार इनेलो नेता के बेटे जितेंद्र राठी के बयान के आधार पर विजेंद्र राठी, संदीप राठी और पाले राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी में पुलिस ने पूर्व भाजपा विधायक नरेश कौशिक, कर्मबीर राठी, रमेश राठी, सतीश राठी, गौरव राठी, राहुल और कमल को नामजद किया है। रिपोर्ट में अन्य पांच अज्ञात आरोपियों का भी जिक्र किया गया है।
यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि नफे सिंह राठी और पार्टी कार्यकर्ता जय किशन की रविवार को दिल्ली के पास बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने उनके वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी करके हत्या की थी। हमले में पूर्व विधायक राठी के तीन अंगरक्षक भी घायल हो गए थे।
पुलिस को दी गई शिकायत में नफे सिंह राठी के भतीजे राकेश ने बताया कि पांच अज्ञात हत्यारे उनकी कार का पीछा कर रहे थे। इसी दौरान बराही रेलवे क्रॉसिंग के पास वे कार से बाहर आए और उनपर अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या कर दी।
आगामी लोकसभा चुनाव से दो महीने से भी कम समय पहले हुए इस हत्याकांड पर भाजपा शासित राज्य में विपक्षी दल लागातार तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वहीं मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मां की जा रही थी, जिसपर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को कहा कि हत्या की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी।
बता दें कि वरिष्ठ इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने भाजपा-जजपा सरकार पर राठी की जान को खतरा होने के बावजूद उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रहने का आरोप लगाया है।
बता दें कि प्रदेश की राजनीति में नफे सिंह राठी का राजनैतिक कद काफी ऊंचा था. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि किसान परिवार में जन्मे नफे सिंह राठी दो बार विधायक रहे. उन्होंने अपना राजनीतिक सफर ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल से शुरू किया था. हरियाणा की राजनीति को करीब से जानने के कारण वह चौटाला परिवार के काफी करीबी थे। इसका नतीजा यह हुआ कि पार्टी ने साल 2020 में उन्हें प्रदेश की कमान सौंप दी. इससे पहले वह प्रदेश अध्यक्ष के पद पर थे.
(For more news apart from Case registered against three more people in Nafe Singh Rathi murder case, Anil Vij said, CBI will investigate News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)