Panchkula News: बेटे को एयरपोर्ट पर छोड़ कर लौट रहे परिवार के साथ हादसा, माता-पिता समेत बहन की मौत
मृतक परिवार पंचकुला का रहने वाला था.
Panchkula News: हरियाणा के कैथल में एक सड़क हादसे में पति-पत्नी और उनकी बेटी की मौत हो गई। शुक्रवार देर शाम उनकी कार नेशनल हाईवे 152डी पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई. वे खाटू श्याम धाम से वापस पंचकुला जा रहे थे। मृतक परिवार पंचकुला का रहने वाला था.
मृतकों में सेवानिवृत्त हरियाणा पुलिस उप-निरीक्षक मनोज कुमार (61), उनकी पत्नी उर्मिल दत्ता (57), जो पंचकुला में हरियाणा पुलिस के वायरलेस विभाग में उप-निरीक्षक थीं, और 28 वर्षीय बेटी चेतना शामिल हैं। चेतना कुंवारी थी.
दंपति और उनकी बेटी अपने बेटे और बहू को विदेश जाने के लिए हवाई अड्डे पर छोड़ के सालासर और खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए गए थे इसी दौरान जब वे कैथल के मोहना गांव के पास पहुंचे तो उनकी कार सड़क किनारे खड़े स्क्रैप से भरे ट्रक से टकरा गई. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची
पूंडरी थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि उन्हें शाम करीब सात बजे हादसे की सूचना मिली। इस सूचना के बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस कार में सिर्फ 3 लोग सवार थे.
(For more news apart from SI wife husband daughter die in Panchkula Accident News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)