रॉल्स-रॉयस दुर्घटना मामले में कुबेर ग्रुप के निदेशक विकास मालू से होगी पूछताछ, नूंह पुलिस ने भेजा नोटिस

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मालू से जांच में सहयोग करने को कहा गया है।

photo

नूंह (हरियाणा): राल्स रॉयस कार और तेल टैंकर की टक्कर में घायल हुए कुबेर ग्रुप के निदेशक विकास मालू को पुलिस ने नोटिस भेजकर जांच में सहयोग करने को कहा है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। हादसे में तेल टैंकर के चालक और उसके सहायक की मौत हो गई थी जबकि कार में मौजूद मालू सहित तीन लोग घायल हो गए थे। यह दुर्घटना हरियाणा के उमरी गांव में मंगलवार की दोपहर दिल्ली-मुंबई-बड़ौदा एक्सप्रेसवे पर हुई।

ये दुर्घटना तब हुई जब एक्प्रेसवे पर 14 गाड़ियों के काफिले में रॉल्स-रॉयस ने अचानक अपनी रफ्तार बढ़ा दी और कुछ दूर जाने के बाद एक टैंकर को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया की अनुमेय गति सीम 120 किमी प्रति घंटा है मगर वहां रॉल्स-रॉयस 200 किमी प्रति घंटे से भी अधिक की स्पीड से चल रही थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मालू से जांच में सहयोग करने को कहा गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, तेल टैंकर सड़क पर गलत दिशा में चल रहा था और नगीना थाना क्षेत्र के उमरी गांव के पास कार से इसकी टक्कर हो गई। हालांकि, दुर्घटना वाले दिन थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, कार पीछे से आई और तेल टैंकर के अगले टायर को टक्कर मार दी जिससे टैंकर पलट गया।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया था कि मालू गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनका बयान दर्ज किया जाएगा।