Kaun Banega Crorepati 15 Junior Week: करोड़पति बना 8वीं कक्षा का छात्र; KBC जूनियर में जीते एक करोड़ रुपये

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी बच्चे की सफलता पर बधाई दी है.

Kaun Banega Crorepati 15 Junior Week

8th class student becomes millionaire : कहते हैं हुनर ​​उम्र का मोहताज नहीं होता. ऐसे कई उदाहरण हैं जिनमें बच्चों ने कम उम्र में ही बड़ी सफलता हासिल की है। ऐसा ही एक कारनामा हरियाणा के एक छोटे बच्चे ने किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. इतना ही नहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी बच्चे की सफलता पर बधाई दी है.

दरअसल, हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के 8वीं कक्षा के छात्र मयंक ने कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में 1 करोड़ रुपये का इनाम जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है. इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मयंक के परिवार को फोन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

मुख्यमंत्री खट्टर ने मयंक के पिता से फोन पर बात की और उन्हें चंडीगढ़ आने का निमंत्रण दिया. मुख्यमंत्री ने मयंक के पिता से हुई बातचीत के अंश भी सोशल मीडिया पर साझा किए हैं. उन्होंने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ''हरियाणा के महेंद्रगढ़ के 8वीं कक्षा के प्रतिभाशाली छात्र मयंक ने अपने ज्ञान और कौशल से केबीसी जूनियर में 1 करोड़ रुपये की राशि जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है.'' .

आपको बता दें कि सोनी टीवी का पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन15 अपना 'किड्स जूनियर वीक' मना रहा है। इस शो में हरियाणा के रहने वाले मयंक भी हॉट सीट पर पहुंचे. मयंक ने अपने ज्ञान और शानदार जवाबों से शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के होस्ट और मेगास्टार अमिताभ बच्चन को भी हैरान कर दिया.