Haryana BJP News: पंचकूला में भाजपा की बैठक शुरू, सीएम सैनी ने किया तीसरी बार सरकार बनाने का दावा
पंचकूला में आने वाले चुनाव को लेकर मीटिंग शुरू
Haryana BJP News In Hindi: हरियाणा में विधानसभा चुनाव क लेकर प्रदेश सरकार ने अपनी पार्टी को मजबूत करना शुरू कर दिया है। बता दें कि इस को लेकर प्रदेश में बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। ऐसे में बात करें तो प्रदेश में आज हरियाणा भाजपा की पहली बैठक शुरू हो गई हैं।
बता दें कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद आप पंचकूला में आने वाले चुनाव को लेकर मीटिंग शुरू कर दी है। वहीं सामने आई जानकारी के मुताबिक इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।
सीएम सैनी ने किया तीसरी बार सरकार बनाने का दावा
गौर हो कि बीते महीने हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा में प्रदेश में 10 में से 5 सीटों पर अपनी जीत का दबदबा कायम रखा। ऐस में विधानसभा चुनावों में भी पार्टी को बड़ी जीत मिले इसको लेकर भाजपा की पंचकूला में मीटिंग शुरू हो गई है। बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की। इस मौके केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरकार की 10 साल की उपलब्धियों को गिनवाया कि किस प्रकार गरीबों के लिए सरकार ने काम किया। बिना सिफारिश नौकरी दी गई और किस तरह हरियाणा में विकास किया गया।
(For more news apart from Panchkula BJP Meeting, CM claims to form govt third time News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)