Haryanvi Singer Masoom Sharma: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के खिलाफ चंडीगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई है
आपको बता दें कि मासूम शर्मा का यह शो एक यूनिवर्सिटी छात्र की मौत के कारण भी चर्चा में रहा था।
Haryanvi Singer Masoom Sharma News: हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के खिलाफ चंडीगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) में एक शो के दौरान सरकार द्वारा प्रतिबंधित गाना गाने का आरोप है।
आपको बता दें कि मासूम शर्मा का यह शो एक यूनिवर्सिटी छात्र की मौत के कारण भी चर्चा में रहा था। इसमें द्वितीय वर्ष के छात्र आदित्य ठाकुर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
गौरतलब है कि मासूम शर्मा तब से चर्चा में हैं जब से हरियाणा में बंदूक संस्कृति और बदमाशी को बढ़ावा देने वाले गानों पर प्रतिबंध लगा है। हरियाणा सरकार ने ऐसे 30 से ज़्यादा गानों पर प्रतिबंध लगाया है, जिनमें से ज़्यादा से ज़्यादा 10 गाने मासूम शर्मा के हैं।
(For more news apart from An FIR has been filed against Haryanvi singer Masoom Sharma News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)