हरियाणा : भाजपा सांसद को व्हाट्सऐप के जरिए आया अश्लील वीडियो कॉल, मामला दर्ज
कॉल करने वाले ने उनका स्क्रीन शार्ट भी रिकॉर्ड कर लिया है।
भिवानी(हरियाणा) : साइबर क्राइम (Cyber Crime) करने वाले अब लोगों को व्हाट्सऐप के जरिए अश्लील कॉल कर परेशान कर रहे हैं . . इसके शिकार हरियाणा के भिवानी (Bhiwani) महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह (Dharambir Singh) भी हो गए हैं जिन्हें पहले तो व्हाट्सऐप पर अश्लील वीडियो कॉल (Video Call) की गई.
हरियाणा में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद धर्मबीर सिंह को व्हाट्सऐप पर अश्लील वीडियो कॉल का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि कॉल करने वाले ने उनका स्क्रीन शार्ट भी रिकॉर्ड कर लिया है। उसने बताया कि सांसद की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। भिवानी अपराध शाखा थाने के थानाप्रभारी (एसएचओ) विकास ने बताया कि सांसद के सचिव ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने कहा कि शिकायत के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति ने सांसद को व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल की और उन्होंने जब कॉल उठाई तो सामने अश्लील वीडियो चल रहा था जिसे देख सांसद ने तुरंत कॉल काट दी। तहरीर के मुताबिक कॉल करने वाला व्यक्ति स्क्रीन को रिकॉर्ड कर रहा था।
एसएचओ ने कहा कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि उक्त फोन नंबर के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।