फर्जी शादी का खेल: शादी के कुछ दिनों बाद भाग जाती दुल्हन, फिर नाम बदलकर करवाता था दूसरी शादी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

आरोपियों की पहचान रीना और विक्की के रूप में हुई है। दोनों पैसों के लालच में झूठी शादियां करवाते थे। दोनों फिलहाल दिल्ली में किराए के मकान में रह....

Fake marriage game in Haryana: Bride ran away after a few days of marriage, then changed her name and got her married again

हरियाणा में नाबालिग लड़कियों को डराकर शादी करवाने वाले गिरोह का पर्दाफास हुआ है।  गिरोह के दो सदस्यों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। बता दें कि दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं और लुधियाना के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान रीना और विक्की के रूप में हुई है। दोनों पैसों के लालच में झूठी शादियां करवाते थे। दोनों फिलहाल दिल्ली में किराए के मकान में रह रहे थे।

आपको बता दें कि इस बात की शिकायत फरवरी  2021 में जींद की रहने वाली एक महिला ने पुलिस थाने में की थी। महिला ने शिकायत में कहा था कि  उसकी बहू सपना घर से बिना बताए गायब हो गई। जब सपना का कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो केस एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के पास चला गया। सपना की शादी जींद निवासी मोनू से हुई थी। जांच में आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि सपना को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से अप्रैल 2022 में रेस्क्यू किया गया था।

सपना को जान से मारने की मिली थी धमकी 

पुलिस पूछताछ में सपना ने बताया कि उसका  नाम  सपना नहीं स्वर्णलता है और वह अपनी मर्जी से घर से  गई थी क्योंकि उसकी शादी जबरदस्ती करवाई गई थी। सपना उर्फ स्वर्णलता ने बताया कि उसकी शादी 2002 रिनानाथ से हुई थी। उसका पति साल 2005 से मुंबई में ऑटो चलाता है। उसका एक बेटा और एक बेटी है।  

सपना ने आगे बताया कि जब  वह दिल्ली आई थी तब उसकी पहचान रीना से हुई थी। रीना ने उसे बताया कि वे 10-15 दिन के लिए शादी करवाते हैं। जब उसने मना कर दिया तो रीना ने जान से मारने की धमकी दी। दबाव में व धमकी के डर से उसने शादी के लिए हां बोल दिया। इससे पहले उसकी एक बार शादी राजस्थान में करवा चुके हैं और एक बार हरियाणा में ही करवाई थी।

 सपना उर्फ स्वर्णलता ने आगे बताया कि हर बार उसे घर पर लाने के नाम पर ले आते हैं और फिर दोबारा शादी करवा देते हैं।  पुलिस की पूछताछ में सपना ने बताया कि रीना के साथ मिलकर 2-3 औरतें और है जो ये काम करती हैं। 


तीसरी बार शादी करवाने के बाद आरोपी अब दोबारा उस पर कहीं और शादी करवाने के लिए दबाव डालने लगे जिसके कारण स्वर्णलता खुद ही सुबह 5 बजे जींद से निकल कर अपने घर पहुंच गई। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने उसके बयान दर्ज कर उसको उसकी बहन के हवाले कर दिया है।

पुलिस ने किया रीना और विक्की को गिरफ्तार 

रीना और विक्की को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में रीना ने बताया कि उसकी 2 शादी हुई हैं। वह घरों में साफ-सफाई का काम करती थी, लेकिन उसे यह काम पसंद नहीं था। उसे बड़े होटलों में घूमना फिरना पसंद था जिस कारण वह इस काम में आई। इस काम में उसकी मदद एक अन्य आरोपी सर्वेश और एक अन्य महिला करते थे।

पुलिस जांच में पता चला कि रीना और उसका पति विक्की लड़कियों के फर्जी आधार कार्ड बनवाते थे, जिससे शादी करवाने में आसानी रहती थी।