95 साल की बुजुर्ग महिला ने किया कमाल, उम्र को मात देकर एथलेटिक्स में जीते 3 गोल्ड मेडल
उम्र के इस पड़ाव पर मेडल जीतकर भगवानी देवी ने मिसाल पेश की है।
Chandigarh: हरियाणा की रहने वाली 95 साल की भगवानी देवी ने कमाल कर दिया है. पोलैंड में हुए वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप में भगवानी देवी ने तीन गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। बता दें कि 95 साल की भगवानी देवी ने 60 मीटर की रेस, शॉट पुट और डिस्कस थ्रो में यह उपलब्धि हासिल की। उम्र के इस पड़ाव पर मेडल जीतकर भगवानी देवी ने एक मिसाल पेश की है।
भगवानी देवी की कामयाबी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उन्हें बधाई दी है, केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, 'किसी भी उम्र में तीन गोल्ड मेडल जीतना एक शानदार अनुभव है लेकिन 95 साल की उम्र में यह कोई चमत्कार से कम नहीं । भगवानी देवी जी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप सब के लिए प्रेरणादायक हैं। हमें अपने बड़ों पर गर्व है।'
बता दें कि भगवानी देवी हरियाणा के खेकड़ा की रहने वाली हैं। सिर्फ 12 साल की उम्र में ही इनकी शादी हो रई थी और 30 साल की उम्र उनके पति का निधन हो गया . भगवानी देवी ने दूसरा शादी नहीं की. आज के समय में युवा भी आलस कर जाते है वहीं इस उम्र में भगवानी देवी ने देश का नाम रौशन किया है।