एक व्यक्ति करीब तीन किलोग्रा गांजे के साथ गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

दो किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

One person arrested with about three kg of ganja

जींद (हरियाणा) : हरियाणा में जींद के नरवाना में सुंदरपुरा रजवाहा में पुलिस ने एक व्यक्ति को 2.9 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। नरवाना थाने के जांच अधिकारी रोशनलाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर मोटरसाइकिल से नरवाना आने वाला है जिसके बाद नाकेबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी गयाी।

उन्होंने बताया कि कुछ समय के बाद बाइक सवार व्यक्ति वहां पर पहुंचा और जब उसकी तलाशी ली गई तब दो किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ। रोशनलाल के अनुसार पुलिस पूछताछ में इस व्यक्ति की पहचान गांव दबलैन निवासी सुमित के रूप में हुई जिसने के एक व्यक्ति से गांजे को खरीदा था।

रोशनलाल ने बताया कि पुलिस ने सुमित तथा उसे गांजा उपलब्ध कराने वाले रोहतक निवासी विनय के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।