हरियाणा सरकार द्वारा मिले TABs का दुरुपयोग कर रहे बच्चे: पंचायत
हरियाणा सरकार ने बोर्ड कक्षाओं यानी 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों को टैब बांटे हैं.
चंडीगढ़: हरियाणा में सरकार की टैब योजना ने अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है. सरकार द्वारा स्कूली बच्चों को पढ़ाई के लिए दिए गए टैब का उपयोग छात्र खेल-खेल में कर रहे हैं। समस्या इतनी बढ़ गई है कि इस मामले में पंचायतों को हस्तक्षेप करना पड़ा है. जींद और कैथल की पंचायतों ने भी इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित किया। जिसमें सरकार से बच्चों से टैब वापस लेने की मांग की जा रही है.
जिन लोगों ने हरियाणा सरकार को पत्र भेजकर टैब वापस लेने की मांग की है, उनमें गांव ढिगाना, खरकरामजी और जींद जिले के गांव कंडेला की ग्राम पंचायतें शामिल हैं. इनके अलावा कैथल जिले के गांव गुहणा की पंचायत और सिरसा जिले के गांव माधोसिंघाना की ग्राम पंचायत ने भी सरकार को पत्र भेजा है।
बता दें कि हरियाणा सरकार ने बोर्ड कक्षाओं यानी 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों को टैब बांटे हैं. सरकार का उद्देश्य था कि बच्चे घर पर रहकर भी तकनीकी शिक्षा में महारत हासिल करें और उनकी पढ़ाई भी लगातार जारी रहे. यह योजना वर्ष 2022 में शुरू की गई थी।
शिक्षा विभाग के अपर सचिव को लिखे पत्र में पंचायतों ने कहा कि बच्चे इन टैब का दुरुपयोग कर रहे हैं. पढ़ाई के बजाय वह नए-नए ऐप डाउनलोड करता है और गेम खेलता है। उन्हें ऐप में और भी आपत्तिजनक चीजें दिखती हैं. आज के बच्चे हर तरह के सॉफ्टवेयर से परिचित हैं। इसलिए वे सारा दिन टैब में ही बिजी रहते हैं. ये टैब वापस लिए जाने चाहिए.