Ajab Gazab News: भैंस की मौत पर परिवार ने मनाया शोक, अस्थियां की विसर्जित... किसान ने दिया मृत्युभोज

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

अब हर तरफ इस परिवार की चर्चा हो रही है.

Ajab Gazab News

Ajab Gazab News:  हरियाणा के चरखीदादरी में एक भैंस की मौत के बाद मालिक ने पूरे विधि विधान से उसका क्रिया कर्म किया। साथ ही उसकी अस्थियां भी विसर्जित की और मृत्युभोज का भी आयोजन किया।  जिसमें देशी घी से बना स्वादिष्ट भोजन परोसा गया। अपनी भैंस को “लाडली” कहकर बुलाने वाले परिवार ने कहा कि हमारी तीन पीढ़ियों ने इस भैंस का दूध पिया है. इसके आने के बाद परिवार अमीर हो गया. हमने बस उसका कर्ज चुकाने की कोशिश की।' वहीं अब हर तरफ इस परिवार की चर्चा हो रही है.

गांव चरखी के पशुपालक सुखबीर स्नेंह ने बताया कि उसके पिता रिसाल सिंह 29 साल पहले घर पर एक भैंस लेकर आए थे.  परिवार की तीन पीढ़ियों ने उसका दूध पिया। भैंस परिवार के लिए भाग्यशाली साबित हुई। उससे पैदा होनेवाले बच्चों को बेच हमने काफी पैसे भी कमाए।  सभी लोग उन्हें परिवार का सदस्य मानते थे। इसलिए उनकी मृत्यु के बाद उनका अंतिम संस्कार भी किया गया। सुखबीर ने कहा कि हमारी पीढ़ी के बच्चे, युवा और बुजुर्ग इस भैंस का दूध पीते रहे हैं. इसके अलावा हमने इससे पैसे भी कमाए.'

सुखबीर ने बताया कि वह इस भैंस को लाडली कहकर बुलाते थे। इसने 24 बार बच्चे को जन्म देकर रिकॉर्ड भी बनाया है। ये  कटियां आज भी चरखी गांव के पशुपालकों के पास हैं। इस भोज कार्यक्रम के प्रवेश द्वार पर भैंस के हार की तस्वीर भी लगाई गई थी. जिसमें लोगों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस कार्यक्रम में ग्रामीण और रिश्तेदार समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. जिन्होंने पशुपालक सुखबीर के भैंस प्रेम की सराहना की।