Ambala Accident News: अंबाला जगाधरी हाइवे पर हादसा, तेज रफ्तार ट्राले ने एक्टिवा को मारी टक्कर, मां और बेटी की मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

बताया जा रहा है कि मां बेटी एक्टिवा पर सवार होकर शादी समारोह से वापिस अपने घर काकरू की तरफ जा रहे थे।

 Ambala Jagadhri Highway Accident mother and daughter death News In Hindi
Ambala Jagadhri Highway Accident mother and daughter death News In Hindi

 Ambala Jagadhri Highway Accident mother and daughter death News In Hindi: अंबाला जगाधरी हाइवे स्थित मीठापुर समलेहडी मोड़ पर कल दर्दनाक हादसा हो गया था। हादसे में स्कूटी सवार मां और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मां बेटी एक्टिवा पर सवार होकर शादी समारोह से वापिस अपने घर काकरू की तरफ जा रहे थे। अचानक तेज रफ्तार ट्राले ने एक्टिवा सवार मां बेटी को अपनी चपेट में ले लिया। मौके से ट्रक चालक फरार हो गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों के शवों को अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल के मोर्चरी रूम में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया था और आज पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दी गई है।  

 अंबाला जगाधरी हाइवे स्थित मिठापुर समलेहडी मोड़ पर कल दोपहर 4 बजे के लगभग तेज रफ्तार ट्राले ने एक्टिवा को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में स्कूटी सवार मां बेटी की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान काकरू निवासी कुसुम 45 के लगभग और उसकी बेटी 19 वर्षीय चारू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मां बेटी रिश्तेदार की शादी से वापिस घर काकरू की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान यह भयानक सड़क हादसा हो जाता है। जिसमें मां बेटी की मौके पर मौत हो जाती है। 

मौके की सूचना मिलते ही साहा थाना की पुलिस ने पहुंचकर ट्राले को कब्जे में लिया और दोनों के शवों को अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल के मोर्चरी रूम में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया था। आज पोस्टमार्टम करवाकर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। मौके पर पहुंची साहा थाना की पुलिस IO अमन राणा ने बताया कि अंबाला जगाधरी रोड समलेहडी पर कल दोपहर 4 बजे के लगभग एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें एक्टिवा सवार मां बेटी की ट्राले की चपेट में आने से मौत हो गई थी। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए कैंट के सिविल अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखवाया गया था। आज पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। चालक को जल्द ही अरेस्ट किया जाएगा

(For more news apart from  Ambala Jagadhri Highway Accident mother and daughter death News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)