हरियाणा में कार पलटने से छह लोगों की मौत, एक अन्य घायल
घटना दोपहर करीब दो बजे हुई जब कार सवार लोग आदमपुर में शादी समारोह में शिरकत करने के बाद लौट रहे थे।
Six killed, one injured as car overturns in Haryana (प्रतिकात्मक फोटो)
हिसार (हरियाणा): हिसार जिले के आदमपुर-अग्रोहा मार्ग पर एक कार के पेड़ तथा बिजली के खंभे से टकराकर पलट जाने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब दो बजे हुई जब कार सवार लोग आदमपुर में शादी समारोह में शिरकत करने के बाद लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान हिसार के खारा बरवाला गांव के सागर (23) तथा शोभित (22) और किशनगढ़ गांव के अरविंद (24), अभिनव (22), अशोक (25) और दीपक (23) के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल भुनेश (25) राजस्थान के सूरतगढ़ का निवासी है।