Shimla Fire News: शिमला में देर रात लगी भयानक आग, 9 परिवार बेघर, 81 कमरे जलकर राख
राहत की बात यह है कि इस आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. लोगों ने समय रहते जानवरों को भी घरों से बाहर निकाल लिया था।
Shimla Fire News : बीती रात शिमला के जुब्बल में कई घरों में भयानक आग लग गई. इस आग में 9 परिवारों के करीब 81 कमरे जलकर राख हो गए। आग लगने की यह घटना बीती रात करीब सवा एक बजे की है। वहीं बचाव टीम ने करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, इस आग में अधिकांश परिवारों का सामान जलकर राख हो गया.
ये भी पढ़ें : Petrol Diesel Price: नए साल पर पंजाब में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल; जानिए राज्यों में क्या है नई कीमतें
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
हालांकि राहत की बात यह है कि इस आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. लोगों ने समय रहते जानवरों को भी घरों से बाहर निकाल लिया था। फायर स्टेशन को जैसे ही इसकी सूचना मिली, उसके तुरंत बाद ही जुब्बल, कोटखाई, रोहड़ू और चिड़गांव से छह से सात दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लेकिन तब तक आग ने अधिकांश घरों को अपनी चपेट में ले लिया था। इसके चलते अधिकांश लोग अपने घरों से पर्याप्त सामान नहीं निकाल सके।
जानकारी के मुताबिक पेरोंट गांव के कुछ परिवार ऐसे हैं जो घटना के वक्त घर पर नहीं थे और शिमला में रहते हैं. सुबह सात बजे तक आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि धुआं अभी भी उठ रहा है. आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और आग से हुए नुकसान का जायजा लेने में जुटा हुआ है.
(For more Punjabi news apart from Massive House Fire at Shimla's Jubbal, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)