Kangana Ranaut News: कंगना रनौत ने PM मोदी को बताया भगवान श्री राम का अवतार, बोलीं- सभी को उन्हें वोट...
उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता जो भी वादे करते हैं, उसे पूरा करते हैं.
Kangana Ranaut News: हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्री राम का अवतार बताया है. भांबाला स्थित अपने घर पर नेताओं की मौजूदगी में स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कंगना ने कहा कि जो राम मंदिर 600 साल में नहीं बन सका, उसे श्री राम ने नरेंद्र मोदी के हाथों बनवा दिया.
वे कोई साधारण आदमी नहीं हैं. उनमें कुछ खास बात है. कंगना ने कहा, 'मैं उन्हें रामचन्द्र का अवतार मानती हूं।' पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर रविवार को मंडी संसदीय क्षेत्र के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के भांबला स्थित कंगना रनौत के घर पहुंचे। यहां कंगना ने जयराम ठाकुर का जोरदार स्वागत किया. इसके साथ ही जयराम ठाकुर ने कंगना को मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी का टिकट मिलने पर बधाई दी. इसी बीच कंगना ने भी ये बयान दिया.
कंगना ने की बीजेपी और पीएम मोदी की तारीफ
उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता जो भी वादे करते हैं, उसे पूरा करते हैं. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे भाजपा सेना में शामिल होने का मौका मिला। मैं खुद को उस गिलहरी की तरह मानती हूं जो राम सेतु के निर्माण के दौरान श्री राम की सेना की सहायता के लिए आई थी।
कंगना अपने घर पर मौजूद लोगों को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि वह वोट मांगने के लिए भाषण नहीं दे रही हैं. सभी को मोदी को वोट देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे दलों के नेता यह भ्रम फैला रहे हैं कि कंगना मुंबई में रहती हैं और वह कभी मंडी का हाल जानने नहीं आएंगी.
कंगना ने कहा कि 'किसी को भी इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए. मैं हिमाचल की बेटी हूं और मुंबई में रहते हुए जितना मैंने फिल्मों के लिए किया है उससे भी ज्यादा समर्पण से यहां के लोगों के लिए काम करूंगी।' आपके आशीर्वाद के कारण ही मैं आपकी सेवा कर पाई हूँ।
(For more Punjabi news apart from Kangana Ranaut told PM Modi the avatar of Lord Shri Ram News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)