Himachal Pradesh Weather News: हिमाचल के जिला लाहौल स्पीति में कड़ाके की ठंड, ठिठुरन का सामना कर रहे प्रदेशवासी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

वहीं हिमाचल प्रदेश के अन्य शहरों का न्यूनतम तापमान भी 5 डिग्री के आसपास पहुंच गया है।

Severe cold in Lahaul Spiti district of Himachal pradesh news in hindi

Himachal Pradesh Weather News In Hindi:रविवार को हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल और कुल्लू की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात होने के बाद प्रदेश में लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। इससे तापमान में दो डिग्री और गिरावट आई है। वहीं समूचे प्रदेश में लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को ताबो में -8 डिग्री, कुकमसेरी में -6.6, कल्पा में 0 और समधो का न्यूनतम तापमान -1.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।

वहीं हिमाचल प्रदेश के अन्य शहरों का न्यूनतम तापमान भी 5 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। वहीं इस दौरान रातें काफी सर्द हो गई है। जिसका असर मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। वहीं प्रदेश में कई जगहों पर कोहरे का प्रकोप जारी है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 3 दिसंबर तक चोटियों में बर्फबारी हो सकती है।

गौर हो कि इस दौरान सिरमौर के प्रख्यात चूड़धार मंदिर में ठंड की वजह से पाला जमने लगा है। इससे चूड़धार में पानी की पाइपें जम गई हैं और नाले बर्फ में तब्दील हो गए हैं। उसके बावजूद भी वीकेंड पर भारी संख्या में श्रद्धालु चूड़धार पहुंच रहे है।

(For more news apart from Severe cold in Lahaul Spiti district of Himachal Pradesh News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)