Tomato Price News: फीका हुआ खाने का 'जायका', 80 रुपये किलो बिक रहे टमाटर
पहाड़ी मटर की कीमत दोगुनी होकर 160 रुपये प्रति किलो हो गई है।
Tomato Price News In Hindi: सर्दी के मौसम में भी लोगों को सब्जियों के महंगे दामों से जूझना पड़ रहा है, जिससे न सिर्फ लोगों की जेब ढीली हो रही है, बल्कि गृहणियों का रसोई का बजट भी बिगड़ गया है। अब तो भोर भी धुंधली होती जा रही है। लाल सोना के नाम से मशहूर टमाटर की कीमत एक बार फिर 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। बाहरी बाजारों में देसी मटर की कीमत दोगुनी होकर 80 रुपये प्रति किलो हो गई है, जबकि पहाड़ी मटर की कीमत दोगुनी होकर 160 रुपये प्रति किलो हो गई है।
लहसुन पहले ही रिकॉर्ड तोड़ कर 400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है, जबकि अन्य सब्जियों की कीमतें भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। ज्यादातर सब्जियां 60 रुपये से ऊपर बिक रही हैं। जिमीकंद 100 रुपये, पत्तागोभी और शिमला मिर्च 80 रुपये, बींस और खीरा 60 रुपये, पत्तागोभी 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इसके अलावा प्याज की कीमत 60 रुपये और आलू की कीमत 50 रुपये प्रति किलो है। बताया जा रहा है कि इन दिनों शादी के सीजन के कारण सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं और इस महीने भी इनके दाम ऐसे ही रहने की संभावना है, लेकिन जनवरी से इनके दामों में गिरावट आ सकती है।
इन सब्जियों के लिए लोग जिम्मेदार हैं।
कुछ सब्जियों के दाम लोगों की पहुंच में हैं और लोग इन सब्जियों को बड़ी मात्रा में खरीद रहे हैं। सिंघाड़ा 50 रुपये, गाजर व बैगन 40 रुपये, घिया 50 रुपये, मूली, शलजम, पालक, सरसों, मेथी 30 रुपये किलो बिक रहा है। बाजार में फल भी खूब खरीदे जा रहे हैं और खजूर 140 रुपये, संतरा 80 रुपये, अनार 200 रुपये, सेब 100 से 120 रुपये, अमरूद 100 रुपये प्रति किलो और केले 60 रुपये किलो बिक रहे हैं 70 प्रति दर्जन।
(For more news apart from tomato price hike india latest News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)