पहाड़ों की रानी शिमला में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, राज्य में लौटी रौनक

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी हुई हैं .

Crowd of tourists gathered in Shimla, the queen of hills

शिमला : मानसून की वजह से हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर जिलों में काफी तबाही हुई. लेकिन अब मासनून के जाने के बाद से राज्य मों सबकुछ ठीक हो रहा हैे. साथ ही पर्यटकों के लिए भी राज्य को दरबार खोल दिए गए हैं.  इसकी वजह से शिमला में पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी हुई हैं और अब शिमला से गायब रौनक भी लौटती हुई नजर आ रही है. राज्य में मौसम साफ होने की वजह से मौसम का मजा लेने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में शिमला का रुख कर रहे हैं.

शनिवार और रविवार को 22 हजार 428 लोगों ने शिमला लिफ्ट में सफर किया. इससे पर्यटन विकास निगम को 4 लाख 32 हजार 540 रुपये की कमाई हुई है.

पहले वीकेंड और आज दो अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी के मौके पर पर्यटकों ने शिमला के साथ अन्य पर्यटन स्थलों पर भी पर अपनी मौजुदगी दर्ज करायी।

हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर जिलों से मानसून की रुखसती हो चुकी है.  ऐसे में पर्यटक यहां आकर सुहावने मैसम का मजा ले रहे हैं. वहीं अक्टूबर के महीने में नवरात्रि के मौके पर भी शिमला के मशहूर कालीबाड़ी मंदिर में दर्शन करने के लिए धार्मिक पर्यटकों की भीड़ लगेगी. इसके सात ही कुल्लू में होने वाला अंतरराष्ट्रीय दशहरा महोत्सव पर्यटकों को वापस हिमाचल में आने को मजबूर करेगा।