Mandi Car Accident News: हिमाचल के मंडी में बड़ा हादसा, 4 महिलाओं सहित 5 की मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

बीते 72 घंटे में मंडी जिले में यह दूसरा बड़ा हादसा है.

photo

Mandi Car Accident News In Hindi: हिमाचल प्रदेश के मंडी एक दर्दनाक हादसा (Mandi Road Accident) हो गया है. यहां जिले के करसोग (Karsog) के अलसिंडी में एक टाटा सूमो कार खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 अन्य घायल हो गए.

बता दें कि यह हादसा मंडी- शिमला मार्ग (Shimla-Mandi Road) पर शुक्रवार साढ़े 11 बजे के करीब हुआ. मिली जानकारी के अनुसार महिला मंडल की सदस्य सूमों में कहीं जा रही थी तभी अलसिंडी में एक मोड़ से गाड़ी नीचे खाई में गिरी और फिर नाले में जा पहुंची और इस दर्दनाक हादसे में चार महिलाओं और ड्राइवर की मौके पर ही जान चली गई. वहीं छह घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मिली जानकाकी के अनुसार महिलाएं कृषि विभाग के शिविर में जा रही थी तभी यह हादसा हो गया. सभी महिलाएं जस्सल गांव  की रहने वाली थी.

72 घंटे में मंडी जिले में यह दूसरा बड़ा हादसा

गौरतलब है कि बीते 72 घंटे में मंडी जिले में यह दूसरा बड़ा हादसा है. इससे पहले करवाचौथ के दिन मंडी के कोटली के पास भी बड़ा हादसा हो गया था. इसमें तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई थी.  सभी शादी से लौट रहे थे.