Mandi Election 2024 Results News: मंडी में बॉलीवूड क्वीन कंगना रनौत ने मारी बाजी, 74 हजार से ज्यादा वोटों से दर्ज की जीत
.कंगना ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 74 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है.
Mandi Election 2024 Results, kangana Ranaut won by more than 74 thousand votes News In Hindi: हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट पर बॉलीवूड क्वीन कंगना रनौत ने बाजी मार ली है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य को पीछे छोड़ इस सीट पर जीत दर्ज कर ली है .कंगना ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 74 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है.
बता दे कि इस बार मंडी को सबसे हॉट सीट माना जा रहा था क्योंकि बीजेपी ने बॉलीवूड क्वीन कंगना को चुनावी मैदान में उतारा था. हर किसी कि नजर इस सीट पर थी. संसदीय क्षेत्र मंडी के चुनावी रण में 10 प्रत्याशी उतरे थे पर मुख्य मुकाबला कंगना और विक्रमादित्य सिंह के बीच माना जा रहा है।
(For More News Apart From Mandi Election 2024 Results News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)