नशे के खिलाफ ANTF कुल्लू की कार्रवाई: अफीम के 1,66,623 पौधे को किया गया नष्ट
ये कार्रवाई ANTF कुल्लू की 3 सदस्यीय टीम ने किया है.
Image: For representation purpose only
कुल्लू: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) कुल्लू की टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है. नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत टीम ने अवैध अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. इस दौरान टीम ने ब्रॉट घाटी के 01-19-00 बिगहा वन क्षेत्र के सुदूर इलाके में अफीम की खेती को नष्ट कर दिया.
ANTF द्वारा क्षेत्र में 1,66,623 अफीम के पौधे नष्ट किये गये हैं. इस दौरान थाना पद्धर (मंडी) में एनडीपीएस द्वारा ए.एन.टी.एफ. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. ये कार्रवाही ANTF कुल्लू की 3 सदस्यीय टीम ने किया है.