हिप्र : ऊना में कार की टक्कर से महिला की मौत, पांच अन्य घायल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

अधिकारियों ने कहा कि सभी घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती कराया गया है.

Hiper: Woman killed, five others injured in car collision in Una

ऊना (हिप्र) ; ऊना जिले के दंगोली गांव में रविवार को एक कार की दूसरी कार से आमने-सामने की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।  पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, विष्णु देवी अपने परिवार के साथ पंजाब के मुकेरियां से हमीरपुर जिले के तीर्थस्थल दियोटसिद्ध जा रही थीं।

अधिकारियों ने कहा, "संबंधित परिवार बाबा बालक नाथ मंदिर जा रहा था। वे जब ऊना-बंगाना मुख्य मार्ग पहुंचे, तो सड़क की ओर से आ रही एक कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर में दोनों कारों का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।"

उन्होंने कहा कि कार में चालक बलबिंदर सिंह समेत छह लोग सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि सभी घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।