Weather Update: अगले 4 दिन गरज के साथ होगी बारिश, जाने मौसम विभाग का अनुमान
आईएमडी ने पहाड़ी इलाकों में भी बारिश का अनुमान जाहिर किया है।
Weather Update News In Hindi: मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। बता दें कि सामने आई जानकारी के मुताबिक पहाड़ों पर इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ को निचले क्षोभमंडल स्तरों में अफ़गानिस्तान के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है। उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अरब सागर से आने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवाएँ अगले तीन दिनों तक जारी रहने की संभावना है।
इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव के कारण 5-7 जून के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है।
हिमाचल में हल्की बारिश होने की संभावना
गौर हो कि इस दौरान आईएमडी ने पहाड़ी इलाकों में भी बारिश का अनुमान जाहिर किया है।वहीं अगले 3-4 दिनों के दौरान जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पड़ोसी क्षेत्रों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है।
(For more news apart from Rain With Thunder For The Next 4 Days news in hindi , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)