Himachal Weather: प्रदेश में आज पांच जिलों से विदा हो सकता है मानसून
आठ और नौ अक्तूबर को बारिश के आसार हैं।
photo
Himachal Weather: हिमाचल के पांच जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू और मंडी से आज मानसून विदा हो सकता है। प्रदेश में सात अक्तूबर तक मौसम साफ रहेगा। आठ और नौ अक्तूबर को बारिश के आसार हैं।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है। वीरवार को राजधानी शिमला समेत प्रदेश के सभी जिलों में धूप खिली। ऊना में अधिकतम तापमान 35.0, बिलासपुर में 33.6, सुंदरनगर में 33.2, भुंतर में 32.5, कांगड़ा में 31.6, चंबा में 31.5, मंडी में 31.4 डिग्री रहा।