Himachal Snowfall: हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी, मनाली और लाहुल के पर्यटन स्थलों की सुंदरता में चार चांद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

लाहुल स्पीति अटल टनल रोहतांग के छोर पर हो रही बर्फबारी।

Himachal Pradesh receives first snowfall of the season news in hindi

Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर सीजन की पहली बड़ी बर्फबारी हुई है, जिससे मनाली और लाहौल जैसे स्थान बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं। बर्फबारी के बाद पर्यटन स्थलों की सुंदरता और भी बढ़ गई है, और पर्यटकों के लिए यह मौसम खुशनुमा हो गया है। बर्फ से ढके पहाड़ और बर्फीले नजारे पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। (Himachal Pradesh receives first snowfall of the season news in hindi) 

वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में मौसम की करवट ने लेह के मुसाफिरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रोहतांग, बारालाचा, शिंकुला और कुंजुम दर्रे सहित मनाली और लाहुल स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हो रहा है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है।

समय से पहले हिमपात से लेह की सप्लाई भी प्रभावित हुई है। मनाली से रोहतांग होकर लेह जा रहे डीजल और पेट्रोल के टैंकर भी मढ़ी में रोकने पड़े हैं। इसके अलावा अन्य वाहनों को भी प्रशासन ने रोक दिया है। गौर हो कि अन्य ट्रक अटल टनल होकर लेह जाते हैं लेकिन डीजल व पेट्रोल के टैंकर सुरक्षा की दृष्टि से अभी भी रोहतांग दर्रे से होकर ही भेजे जाते हैं।

पर्यटकों के वाहन भी रोके

वहीं, रोहतांग दर्रे में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है क्योंकि हिमपात की रफ्तार तेज हो गई है। रोहतांग दर्रे के अलावा राहनीनाला, मढ़ी, गुलाबा, कोकसर, अटल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल और अंजनी महादेव में भी बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के कारण मौसम सुहावना हो गया है और पर्यटकों के लिए आकर्षक बना हुआ है। इन दिनों लेह लद्दाख के लिए सेना के रसद सहित लोगों की जरूरत के सामान को लेकर ट्रकों की आवाजाही जारी है। 15 अक्टूबर के बाद हिमपात की अधिक आशंका रहती है, लेकिन इस बार अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही मौसम मेहरबान हो गया है। लेह से मनाली आ रहे वाहन भी जगह-जगह रुक गए हैं।

(For more news apart from Himachal Pradesh receives first snowfall of the season news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)