Himachal Pradesh News: हिमाचल में पर्यटक को ढूंढने पर मिलेगा 1 करोड़ का इनाम, 3 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
हादसा रविवार (4 फरवरी) को किन्नौर में हुआ। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि एक की मौत हो गई थी वहीं एक लापता है.
- वेट्री के पिता (चेन्नई के पूर्व मेयर) 1 करोड़ रुपये का इनाम देंगे.
- तीसरे दिन भी लापता पर्यटक का कोई पता नहीं चल सका है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में सतलुज नदी में गिरे पर्यटक वेट्री का तीसरे दिन भी पता नहीं चल पाया है. तमिलनाडु के रहने वाले इस शख्स की तलाश में 100 से ज्यादा पुलिस, सेना और एनडीआरएफ के जवान लगे हुए हैं। वेट्री के पिता सैदाई दुरईसामी ने उनके बेटे को ढूंढने वाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पुरस्कार देने को लेकर दुरईसामी ने किन्नौर डीसी डॉ. अमित कुमार को संदेश भेजा है. सैदाई दुरईसामी चेन्नई के पूर्व मेयर हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपने बेटे को ढूंढने में मदद करने की अपील की है.
बता दें कि हादसा रविवार (4 फरवरी) को किन्नौर में हुआ। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि एक की मौत हो गई थी वहीं एक लापता है. मिली जानकारी के अनुसार वेट्री और गोपीनाथ तमिलनाडु से हिमाचल घूमने आए थे। दोनों इनोवा कार (Innova Car Fell Sutlej River) में स्पीति से शिमला जा रहे थे। कार को चालक चला रहा था. बाद में दोपहर करीब 3 बजे नेशनल हाईवे-5 पर पांगी नाले के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.
कार पलटने लगी तो गोपीनाथ खिड़की से बाहर निकलकर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद इनोवा कार सतलुज नदी में जा गिरी. घायल गोपीनाथ को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया गया।
आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची. देर शाम टीम ने इनोवा चालक तेंजिन निवासी ताबो, लाहौल स्पीति का शव बरामद कर लिया। इसके बाद टीम ने ऑपरेशन शुरू कर वेट्री की तलाश शुरू कर दी है. जैसे ही वेट्री के परिवार को इसके बारे में पता चला, उनके पिता सैदाई दुरईसामी ने डीसी अमित कुमार से बात की और कहा कि वह उस व्यक्ति को 1 करोड़ रुपये का इनाम देंगे जो उनके बेटे का पता लगाएगा।
थाना प्रभारी जनेश्वर सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ और सेना के जवान लापता पर्यटक की तलाश में जुटे हुए हैं. पर्यटक के पानी में बहने का डर है. इसलिए, वाहन दुर्घटनास्थल से आगे भी तलाश जारी है।