Himachal Pradesh Accident: होशियारपुर-धर्मशाला राजमार्ग पर एंबुलेंस खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
बरसात के कारण सड़क का हिस्सा टूटा हुआ था, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया।
Himachal Pradesh Accident News: होशियारपुर-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार तड़के एक एम्बुलेंस के गहरी खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
टांडा मेडिकल कॉलेज से रेफर होकर डीएमसी लुधियाना जा रही एम्बुलेंस गगरेट से आगे पंजाब क्षेत्र के मंगूवाल में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
मृतकों की पहचान युवक संजीव कुमार सोनी (55) पठियार , ओंकार चंद (84) मरण्डा व रमेश चंद (45)निवासी नूरपुर ( कांगड़ा) के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायलों में रेनू वाला व एम्बुलेंस का चालक बॉबी सिविल हॉस्पिटल होशियारपुर में उपचाराधीन है। रेणु वाला खतरे से बाहर है, लेकिन ड्राइवर की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार तड़के करीब सुबह 4 बजे हुआ। बरसात के कारण सड़क का हिस्सा टूटा हुआ था, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया। बताया जा रहा है कि सम्भवतः चालक का उस वक्त सही जजमेंट नहीं हो पाया और एम्बुलेंस खाई में जा गिरी।
जानकारी के मुताबिक कांगड़ा के पठियार के मरीज को स्वजन परिवार सहित टांडा मेडिकल कॉलेज से रेफर करवा कर डीएमसी लुधियाना ले जा रहे थे। पंजाब के मंगूवाल क्षेत्र में पहुंचने पर अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया। गहरी खाई में गिरने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर ही चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और तुरंत नजदीकी अस्पताल होशियारपुर पहुंचाया। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की पुष्टि करते हुए पंजाब पुलिस ने बताया कि सड़क का हिस्सा टूटने और चालक की असावधानी दोनों ही इस घटना के कारण माने जा रहे हैं। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है।
(For more news apart from Ambulance falls into ditch on Hoshiarpur-Dharamshala highway, 3 people killed, 2 seriously injured news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)