हिमाचल प्रदेश में हिमपात: फंसे हुए पर्यटकों और वाहनों को निकाला गया बाहर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

पुलिस दल ने काजा के टैक्सी यूनियन की मदद से इन लोगों को निकाला और उनके ठहरने की व्यवस्था की।

Snowfall in Himachal Pradesh: Stranded tourists and vehicles evacuated

शिमला: लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी में फंस गए दिल्ली के पांच पर्यटकों को बचा लिया गया है, वहीं हिमाचल प्रदेश में अटल सुरंग रोहतांग और धुंडी के बीच फंसे 500 से अधिक वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भारी हिमपात के बाद सोमवार को वाहन सड़कों पर फिसलने लगे थे। कुल्लू जिला पुलिस ने सोमवार रात को बचाव अभियान का निरीक्षण किया। बचाव अभियान का निरीक्षण करने वाले पुलिस उपाधीक्षक के डी शर्मा ने बताया कि यात्रियों को वाहन को फिसलने से बचाने के लिए, ब्रेक नहीं लगाने तथा पहले गियर में धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दी गई है।

लाहौल स्पीति पुलिस ने सोमवार शाम को दिल्ली के पांच लोगों को सुरक्षित निकाला जिनकी एसयूवी गाड़ी क्षेत्र में भारी बर्फबारी के बाद काजा के पास कौमिक में फंस गयी थी।

पुलिस दल ने काजा के टैक्सी यूनियन की मदद से इन लोगों को निकाला और उनके ठहरने की व्यवस्था की। अधिकारियों के अनुसार, पर्यटकों ने 112 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर पुलिस से मदद मांगी थी।

हिमाचल प्रदेश में भारी हिमपात के बाद दो राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 14 मार्गों को बंद कर दिया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. इनमें छह मार्ग लाहौल स्पीति जिले में, चार कुल्लू में और बाकी राज्य के अन्य हिस्सों में हैं।