Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश सरकार ने नई खेल नीति में किया प्रावधान, पुरस्कार राशि में की वृद्धि
एशियाई खेलों तथा पैरा एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि 50 लाख रुपए से बढ़ाकर 4 करोड़ कर दिया गया है।
Himachal Pradesh News In Hindi: अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं पर सरकार खूब पैसा बरसाएगी। खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि में भारी वृद्धि की है।
प्रदेश सरकार ने ओलिंपिक, शीतकालीन ओलिंपिक तथा पैरालिंपिक प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि 3 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपए कर दी है। इसी प्रकार रजत पदक विजेताओं को अब 2 करोड़ के स्थान पर 3 करोड़ रुपए देने का निर्णय लिया है। कांस्य पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपए के स्थान पर 2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
इसके अलावा एशियाई खेलों तथा पैरा एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि 50 लाख रुपए से बढ़ाकर 4 करोड़ कर दिया गया है। रजत पदक विजेताओं को अब 30 लाख के स्थान पर 2.50 करोड़ और कांस्य पदक विजेताओं को 20 लाख के स्थान पर 1.50 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
(For More News Apart from Himachal government made provision in new sports policy news in Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)