शिमला के ढली में अनियंत्रित ट्रक-पिकअप पलटे, दो की मौत
घायलों को वाहनों से बाहर निकाला गया और उन्हें तुरंत IGMC अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शिमला : शिमला के ढली में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहां सेब से लदा ट्रक और अन्य पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रक में सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि ट्रक और पिकअप चालक घायल है। घायलों को वाहनों से बाहर निकाला गया और उन्हें तुरंत IGMC अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ट्रक की चपेट में आने से तीन अन्य गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। यह हादसा शिमला-किन्नौर नैशनल हाईवे-5 पर मशोबरा बाइफर्केशन के साथ उस वक्त हुआ, जब ट्रक रामपुर से सेब लेकर शिमला की ओर आ रहा था। उस दौरान पिकअप गाड़ी पेंट में इस्तेमाल होने वाली पूटी लेकर ठियोग की और जा रही थी।
तभी अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गई और पिकअप को घसीटते हुए पहाड़ी से 20 मीटर नीचे पलट गया. गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त शिमला-मशोबरा सड़क पर कोई अन्य गाड़ी इसकी चपेट में नहीं आई।